Bldc Fan vs Normal Fan in Hindi – बीएलडीसी फेन और नार्मल फेन.

Bldc Fan vs Normal Fan in Hindi - बीएलडीसी फेन और नार्मल फेन.by motorcoilwindingdata.com

Bldc Fan vs Normal Fan in Hindiबीएलडीसी फेन और नार्मल फेन.बीएलडीसी मोटर एक खास तरह की पंखों की मोटर का नाम होता है जिन-जिन पंखों में यह बीएलडीसी मोटर लगी होती है उन्हें बीएलडीसी फैन कहते हैं.

बीएलडीसी फैन की मोटर एक डीसी मोटर होती है जो कि डीसी सप्लाई पर काम करती है जिसके स्टेटस और रोटर के बीच में किसी भी प्रकार का कोई भी ब्रश नहीं होता इसलिए बीएलडीसी मोटर को Brush Less मोटर भी बोला जाता है बीएलडीसी फैन एक नॉर्मल फैन की अपेक्षा में आदि से भी ज्यादा कम बिजली की खपत करते हैं ऐसा बीएलडीसी फैन बनाने वाली कंपनी के द्वारा बोला जाता है और उनके द्वारा जय भी बोला जाता है कि बीएलडीसी फैन आपके घर के बिजली के बिल को कम रखने में मदद करते हैं.

The motor of a BLDC fan is a DC motor that works on a DC supply, and there is no brush between its stem and rotor. Therefore, the BLDC motor is also called the brushless motor. BLDC fans consume much less electricity than a normal fan. The company that makes BLDC fans says this, and they also say that BLDC fans help reduce your house’s electricity bill.

लेकिन जहां पर आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि एक बीएलडीसी फैन नॉर्मल पंखे से महंगे होते हैं और यह एक डीसी वोल्टेज और डीसी सर्किट पर काम करते हैं और इन पंखों को रिपेयर करना काफी ज्यादा महंगा होता है और जब आप एक नया बीएलडीसी फैन लेने जाते हैं तो आपको एक नॉर्मल पंखे की परीक्षा में काफी ज्यादा महंगी कीमत भरनी पड़ती है।

Bldc Fan Price Price?

एक नॉर्मल बीएलडीसी फैन 2900 की मात्रा कीमत से शुरू होकर 17000 रुपए कीमत तक की प्राइस रेंज में आता है अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी कीमत अदा कर के एक बीएलडीसी फैन खरीदना चाहते हैं जितना आप सस्ता बीएलडीसी पहन लेंगे उसकी क्वालिटी उतनी ही कम होगी और जितना ही आप अच्छा बीएलडीसी फैन लेंगे उसमें उतनी ही आपको अच्छी क्वालिटी के मोटर के बेरिंग मोटर वाइंडिंग मिलेगी

क्या मुझे एक BLDC Fan लेना चाहिए ?

तो चलिए अभी बात करते हैं कि हमें एक बीएलडीसी सीलिंग फैन लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए 

तो दोस्तों अगर आप एक अच्छी लुक लाइट वेट कम आवाज वालाऔर कम बिजली की खपत वाला पंखा लेना चाहते हैं तो आप एक बीएलडीसी फैन की तरफ बिल्कुल जा सकते हैं लेकिन जहां पर किसी भी चीज का फायदा होता है उसी के साथ-साथ इस चीज का नुकसान भी जहां साइड इफेक्ट भी जरूर होता हैऔर जहां पर एक बीएलडीसी फैन के फायदे होने के साथ-साथ अभी कुछ नुकसान भी साथी में मिलते हैं.

तो चलिए अभी बात करते हैं कि एक बीएलडीसी सीलिंग फैन अगर हम लेते हैं तो हमें कौन-कौन सेपरेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

सबसे पहली बात तो एक बीएलडीसी फैन की जो कीमत होती है वह नॉर्मल सीलिंग फैन से लगभग दुगनी होती हैऔर अगर हम एक नॉर्मल सीलिंग फैन लेते हैं तो हम किसी भी लोकल शॉप पर जाकर या लोकल इलेक्ट्रिकल शॉप पर जाकरउसको बहुत ही आसानी से रिपेयर करवा सकते.हैं

मेरा कहने का मतलब रहेगा अगर आपका पंखा खराब हो जाता है जहां उसकी मोटर भी जल जाती है तब भी आप बहुत ही आसानी से एक लोकल इलेक्ट्रिकल शॉप पर जाकर उसे पंखे को दोबारा से सही करवा सकते हो.लेकिन अगर आपने एक बीएलडीसी सीलिंग फैन लिया हुआ है तो वह 90% रिपेयरे नहीं होते कहने से भाव की उन पंखों को कोई भी आम दुकानदार आसानी से ठीक नहीं कर सकता. वह सिर्फ और सिर्फ आपको उसे कंपनी के लोकल सर्विस सेंटर के पास लेकर जाने पड़ेंगे

एक बीएलडीसी फैन की मोटर डीसी मोटर होती है और एकऔर यह एक डीसी सर्किट पर काम करती है इसके विपरीत एक नॉर्मल पंखे की मोटर एसी मोटर होती है और यह 220 वोल्ट नॉर्मल सप्लाई पर काम करती हैजिसको एक लोकल मैकेनिक भी बहुत अच्छी तरीके से आसानी से रिपेयर और उसकी वाइंडिंग कर सकता है

Current1.5A
PhaseSingle Phase
Voltage24 V DC
Power220 V AC
bldc fan power supply voltage.

और जहां तक मैं जानता हूं एक बीएलडीसी सीलिंग फैन की लाइफ एक नॉर्मल पंखे की लाइफ सेआज की तुलना में बहुत कम हैअगर आप एक नॉर्मल पंखा लेते हो तो आप उसको सालों साल रिपेयर करा कर चला सकते होऔर अगर आप एक बीएलडीसी सीलिंग फैन लेते होतो वह एक सर्किट बेस्ड सीलिंग फैन हैऔर कल को कुछ कंपोनेंट नाम मिलने की वजह से आपका पुरी का पूरा पंखा ही डैमेज हो सकता है

Bldc Fan Vs Normal Fan Which Is Better?

अब बात करते हैंकि अगर हमने एक डिजाइन वाला अच्छी क्वालिटी का पंखा लेना है तो क्या मुझे बीएलडीसी सीलिंग फैन के पास ही जाना चाहिएइसका जवाब है बिल्कुल नहीं क्योंकि जितनी भी अच्छी क्वालिटी की कंपनी है चाहे वह क्रम्पटन ग्रीव्स ले लो चाहे ओरिएंट फैन ले लो चाहे हैवेल्स फैन ले लो चाहे बजाज फैन ले लो सभी कंपनी नॉर्मल पंखे में भी बहुत ही अच्छे-अच्छे डिजाइन के पंख बनाते हैंआप उनमें से किसी भी पंखे के साथजा सकते हो उनमें आपको रिमोट कंट्रोल वाले सीलिंग फैन भी अवेलेबल होते हैं.

उनमें आपको लाइट वाले सीलिंग फैन भी मिल जाते हैंऔर उनकी रिपेयर भी बिलकुल आसानी से नॉर्मल इलेक्ट्रिकल शॉप से हो जाती हैतो मेरे ख्याल से एकबीएलडीसी फैन कोअच्छी लुक या सुंदरता के लिए लेना कोई ज्यादा समझदारी नहीं है तो अगर बात करेंगे बिजली की कंजप्शन की एक बीएलडीसी सीलिंग फैन कम लेता है तो बहुत से कंपनी के ऐसे सीलिंग फेन भी आते हैं जो लगभग 40 से 50 वाट के आसपास ही बिजली कंज्यूम करते हैं जो के लगभग एक बीएलडीसी सीलिंग फैन के आसपास ही लाइट को कंज्यूम करते हैं तो आप उनके साथ जा सकते हो

Best bldc fan in India.

अगर आप अपने सीलिंग फैन को अपग्रेड करने के लिए खोज रहे हैं तो आप BLDC सीलिंग फेन के साथ जा सकते है इन प्रशंसकों को कम बिजली का इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे वे आपके घर के लिए लागत प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प बनाते हैं। इस गाइड में, हम बाजार पर उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ BLDC सीलिंग प्रशंसकों का पता लगाएंगे, जिससे आपको अपनी आवश्यकताओं के लिए एक सूचित निर्णय लेने में मदद मिलेगी।

BLDC Fan के पारंपरिक पंखो के आवाज और ऊर्जा की खपत के बिना शक्तिशाली एयरफ्लो देने के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग करते हैं। रिमोट कंट्रोल, टाइमर सेटिंग्स और स्लीक डिज़ाइन जैसी सुविधाओं के साथ, ये पंखे प्रशंसक शैली और कार्यक्षमता दोनों प्रदान करते हैं। चाहे आप अपने लिविंग रूम, बेडरूम, या अपने घर के किसी अन्य स्थान के लिए एक नई तकनीक की तलाश कर रहे हों, एक BLDC प्रशंसक है जो आपके लिए एकदम सही है।

1.Havells 1200mm Ambrose BLDC Motor Ceiling Fan 

No products found.

2. Crompton Energion Hyperjet 1200mm BLDC Ceiling Fan

No products found.

3.atomberg Renesa 1200mm BLDC Motor.

Sale
atomberg Renesa 1200mm BLDC Ceiling Fan with Remote Control | BEE 5…
  • ENERGY EFFICIENT BLDC TECHNOLOGY: Atomberg Renesa comes with an energy efficient BLDC motor. This 5-star rated fan provides a superior air delivery of 235 CMM with 360 RPM while consuming only 28W (at speed 5), saving up to 65% in electricity consumption.
  • ADDED CONVENIENCE OF REMOTE: Atomberg Renesa fan comes with a Smart IR Remote. IR remotes are easy to use without the hassle of pairing. Adjust the fan’s speed or activate its unique features like boost mode, timer, or sleep mode at the click of a button.
  • SLEEK & UNIQUE DESIGN: Atomberg Renesa has a sleek and modern design with LED lights that elevates the decor of your room.
  • BLADE FINISH: Powder Coated Matte Finish
  • 2+1 YEAR WARRANTY: Atomberg Renesa ceiling fan comes with a standard two-year warranty. An additional one-year warranty can be availed by registering your purchase on the Atomberg website.

4. Orient Electric 1200 mm Zeno BLDC Ceiling Fan.

No products found.

5.Polycab Silencio Mini 1200mm Advanced BLDC Fan.

No products found.

6.ACTIVA Energia Premium 1200 MM Bldc Fan.

No products found.

7. Havells 1200mm Elio BLDC Motor Ceiling Fan. 

No products found.

8.KUHL Arctis BLDC Ceiling Fan with Remote.

No products found.

9.Havells Stealth Air BLDC Motor Ceiling Fan 

No products found.

10. V-Guard G Premium BLDC Ceiling Fan. 

No products found.

11. RR Signature New York Brooklyn BLDC Fan.

No products found.

Conclusion:-

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरा जो आर्टिकल अच्छा लगा होगा आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं पर अगर आपके मन में कोई भी क्वेश्चन या दुविधा हैतो आप लिखकर हमसेक्वेश्चन कर सकते हैंहम जितनी जल्द होगा आपका आंसर देने की कोशिश करेंगे. 

Faq:-

बीएलडीसी सीलिंग फैन का मिनिमम प्राइस क्या है?

बीएलडीसी सीलिंग फैन आपको शुरुआती कीमत 2900 रुपए से लेकर लगभग17000 रुपए की कीमत तक इंडियन मार्केट में उपलब्ध है

क्या बीएलडीसी फैन कम आवाज करते हैं

बीएलडीसी सीलिंग फैनएक ब्रशलैस मोटर के साथ आते हैं जो के एक नॉर्मल पंखे की अपेक्षा कम आवाज करते हैं जय एकडीसी मोटर वाइंडिंग तकनीक पर काम करते हैं

कौन से ब्रांड के बीएलडीसी फैन बेहतर माने गए हैं?

अगर हम इंडियन मार्केट की बात करें तो अभी तक सिर्फ और सिर्फ अच्छी ब्रांडेड कंपनी की बीएलडीसी सीलिंग फैन बन रही है जैसे कि क्रैंपटन ग्रीव्स सीलिंग फैन बजाज बीएलडीसी सीलिंग फैन हैवेल्स बीएलडीसी फैन ओरिएंट बीएलडीसी फैन मोटर बजाज सीलिंग फैन एटॉमबर्ग बीएलडीसी फैन हमारे इस आर्टिकल में हमने सभी बीएलडीसी सीलिंग फैन कोविस्तार से बताया हैआप इनको देख सकते हैंऔर सभी की डिटेल कोआप कंपेयर भी कर सकते होइन सभी सीलिंग फैन को यूजर द्वाराअच्छी खासी रेटिंग दी गई है.

Translate »
Scroll to Top
Share to...