कूलर मोटर वाइंडिंग,थ्री स्पीड कूलर मोटर वाइंडिंग,कूलर मोटर वाइंडिंग डाटा,कूलर मोटर कनेक्शन,कूलर मोटर वाइंडिंग कनेक्शन,मोटर का डाटा पिच
कूलर मोटर?
कूलर मोटर को कूलर मोटर कनेक्शन,वाइंड करना बिल्कुल आसान है, इस ,पोस्ट में हमने जय बताया है की एक 24 स्लॉट की कूलर की मोटर को आप 3 स्पीड में कैसे वाइंड कर सकते हैं. आजकल ज्यादातर कूलर में यही मोटर यूज़ की जाती है. जब भी गर्मी का सीजन शुरू होता है तो हमें कूलर की जरूरत पड़ती है और तभी इन कुलर मोटर को रिवाइंड किया जाता है क्योंकि गर्मी के सीजन में ही यह मोटर ज्यादातर खराब होती हैं.
कूलर मोटर वाइंडिंग
कूलर मोटर को रिवाइंड करने के बारे में जैसा के 24 SLOT कूलर मोटर में कितनी PITCH रहेगी, कितनी टर्न रहेंगी, कौन सा तार नंबर यूज होगा,मोटर का डाटा पिच कैसे इसकी वाइंडिंग के कनेक्शन होंगे सारा कुछ इस पोस्ट में डिटेल में बताया गया है.
कोर लेंथ इसकी 1 इंच, INNER DIAMETER 3 इंच है,OUTER DIAMETER 5 इंच है.

Table of Contents
वोल्टस और सप्लाई
यह मोटर 220 वोल्ट पर काम करेगी, सिंगल फेज सप्लाई पर यह चलेगी, और50 HZ पर यह काम करेगी.
कूलर मोटर कपैसिटर?
कूलर मोटर कैपेसिटर 4Mfd से लेकर 6Mfd तक आप लगा सकते हैं, जहां वोल्टेज कम होगी वहां आप हे 6Mfd का कैपेसिटर लगाइए जहां वोल्टेज पूरी हो जैसा के शहरी एरिया वहां पर 4Mfd का कैपेसिटर आप लगा सकते हैं,
1440 इस मोटर के आरपीएम होंगे और यह मोटर 2 Pole पर काम करेगी.
सिंगल स्पीड कूलर वाइंडिंग कैसे करते है ?
अगर आप कूलर मोटर वाइंडिंग सिंगल स्पीड में करना चाहते है तो आप यह डाटा इस्लतेमाल कर सकते है कूलर की वाइंडिंग करते समय इसकी पिच 1-4 रखिए. और 29 नंबर तार से इसमें150 टर्न डालिए, जोके 1 से 4 PITCH मैं होंगी, और 1-6 Pitch मैं आपको उसी coil को दो बार घुमाना है जिससे उसकी टर्न 300 हो जाएंगी.
थ्री स्पीड कूलर वाइंडिंग.
3स्पीड कूलर रीविंडिंग/वाइंडिंग में स्पीड वाला COIL में आप सबसे पहले 32 नंबर तार लेंगे, और सबसे पहले आप 32 नंबर तार से 40 टन डालेंगे, उसके बाद एक LOOPE निकाली जाएगी, फिर उसी 32 नंबर तार से 60 टर्न और डाली जाएंगी. उसके बाद 29 नंबर तार ली जाएगी और उस 29 नंबर तार से 100 टर्न डाली जाएंगी.
कूलर की स्टार्टिंग वाइंडिंग करते समय आप 32 नंबर तार यूज कीजिए, और 1 से 4 PITCH में आप 160 टर्न डालिए, और 1-6 PITCH में आप उसी COIL को दो बार घुमाइए जिससे उसकी टर्न 320 हो जाएंगी.
कूलर मोटर कनेक्शन?
कूलर मोटर वाइंडिंग कनेक्शन मैं आप 6 तार बाहर निकालेंगे, जिसमें नीली तार कॉमन तार होगी, और सफेद रंग की तार SLOW-SPEED मैं लगेगी, और लाल रंग की तार MEDIUM-SPEED मैं लगेगी, और काले रंग की तार HIGH-SPEED मैं लगेगी और इसके अलावा दो तार और होंगी जो के कैपेसिटर की तारे होंगी
आपको नीचे एक कूलर मोटर कनेक्शन डायग्राम भी दिख जाएगा जिसको देखकर आप आसानी से समझ आ जाएगी कि कौन सी तार आपने कहां लगानी है, और कैसे लगानी है. साथ में हमने इसकी WINDING के VIDEO भी दिए हुए हैं, जिनको देखकर आप बहुत ही आसानी से इस मोटर को कूलर मोटर कनेक्शन,वाइंड कर सकते हैं.
कूलर मोटर कनेक्शन डायग्राम ?

कूलर मोटर वाइंडिंग डाटा यहाँ देखें
Core length 1 inch
inner diameter 3 inch
outer diameter 5 inch
Slot. 24
watts 370
Rpm 1440
Capacitor = 4 -6 MFD
4 pole motor winding.
capacitor 4 mfd in 220 volts to 240 volts.
5 mfd in the down voltage area.
VOLTS =220
RPM = 1440
Single Phase Supply
=============================================
3- स्पीड कूलर मोटर वाइंडिंग.
First swg —-32 —- -Turns ==40 (speed coil)
Next swg —32 —— Turns ==60 (speed coil)
Next swg —-29 —– -Turns===100 (speed coil)
=========================================
बाकि 3 कॉइल्स में कितनी टर्न डालें.
Running pitch 1-4 and 1-6
Running Turns 150 300
coil. 1-4 (1 baar gumana)
Coil. 1-6( 2 baar gumana hai)
Running Winding Swg Number = 29
COIL SIZE = 25.5 INCH
2-स्पीड की वाइंडिंग में यह डाटा डालें.
This is speed coil detail
Pitch 1-4 1-6
Turns 70 130
Swg 32 30
कूलर वाइंडिंग का वीडियो यहाँ पर देखें
COOLER WINDING FULL VIDEO WATCH HERE.
कूलर मोटर वाइंडिंग कनेक्शन कैसे करें?
कूलर मोटर कनेक्शन
और वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
- Cooler Rewinding coil turn data
- High-speed ceiling fan motor rewinding in Hindi
- Aluminum wire cooler Winding
- Exhaust fan motor winding 18 inches 24 slots
- multi-speed cooler motor connection
- 18″exhaust fan motor winding data
- How to change a capacitor of Tulu pump
- High Speed Wall Fan Motor Winding Data
- Washing Machine #Timer Connection
- Ceiling fan rewinding 12+12
Hame drowing to nahi mila Drawing ban kar bata dijiye coollar ka( l. M.h.) spid motar ka
OK SIR MAI BANA KAR AAPKO UPDATE KAR DETA HU.
AAP APNA WHATS APP NUMBER JAHA DAAL DIJIYE
I have orient cooler motor of 3 speed , aluminium winding. But I want to be converted it into copper wire. Will you please suggest me eiding data
Slots 24
220 v / 90 watt / 5 MFD capacitor
Coat length 3 cm
I’d 6 cm
CORE LENGTH INCHES ME BATA DIJIYE.SATH ME INNER DIAMETER AUR OUTER DIAMETER BE BATA DIJIYE.
I also want this data
If you found tell me
Mujhe marathon cool home cooler motor ka data chahiye with length dimitor + slot ki चोडाई
mujhe pdf file bhej do with diagram all size cooler motor ka…
Coil kis tarah se banai jati hai is par vedio banaiye. मुझे एग्जॉस्ट फैन 24 स्लॉट की कएल बनानी हो तो 1-4 में 100 टर्न और 1-6 के लिए 200 टर्न … क्या आप इस पर vedio बना सकते हैं।
AAP YEH VIDEO DEKHIYE ISME COIL BANANE KA SARA TAREEKA BATAYA GAYA HAI.
https://www.youtube.com/watch?v=lE8ncfUC3ss